Random Video

धर्मांतरण और घुसपैठ की वजह से पैदा हुआ population imbalance,RSS के Dattatreya Hosabale| PM Modi| BJP

2022-10-20 17 Dailymotion

" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसाबले का कहना है कि धर्मांतरण और सीमावर्ती क्षेत्रों से पलायन जनसंख्या असंतुलन का कारण बन रहा है। उन्होंने धर्मांतरण विरोधी कानूनों को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया। आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यसमिति की चार दिवसीय बैठक के समापन के बाद बुधवार को प्रयागराज में मीडिया को संबोधित करते हुए होसाबले ने यह टिप्पणी की।

दत्तात्रेय होसाबले ने कहा कि अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में देश में धर्मांतरण के बारे में भी चिंता व्यक्त की गई थी। साथ ही बैठक में जनसंख्या नीति तैयार करने और सभी पर एक समान लागू करने का आह्वान किया गया था।

#RSS #DattatreyaHosabale #MohanBhagwat #Population #Imbalance #PMModi #BJP #OverPopulation #Religion #Conversion #Hindu #Muslim #Bangladesh #HWNews